लखनऊ, सितम्बर 20 -- सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेशभर में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान में स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। हर स्वास्थ्य शिविर में एक फीवर हेल्थ डेस्क भी स्थापित की जाएगी। इसमें तेज बुखार या शरीर पर रैशेज वाले मरीजों की डेंगू व मलेरिया की जांच कराई जाएगी। पॉजिटिव मिलने वाले मामलों की केस आधारित पड़ताल कराई जाएगी। महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक विशेष अभियान चलेगा। इसमें एक नई गतिविधि जोड़ी गई है। वर्षा ऋतु में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी शिविरों में फीवर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश दिया गया है कि शिविरों में आने वाले तेज ...