गढ़वा, नवम्बर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एमजीसीपीएल की ओर से अकलवानी स्थित कैंप में शनिवार को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीसी दिनेश कुमार यादव, एसडीओ संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। रक्तदान शिविर में एमजी कंस्ट्रक्शन के कर्मियों ने 70 यूनिट रक्तदान किया। उस दौरान उपायुक्त ने कैंप परिसर में पौधरोपण भी किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को खुद को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। एसडीओ ने कहा दुर्घटना में घायल व एनीमिया पीड़ित मरीजों के लिए रक्त की जरूरत पड़ती है। समय पर ब्लड नहीं मिलने से कभी-कभी दुर्घटना में घायल लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसे में रक्तदान से किसी की जान बचती है। सिविल सर्जन डॉक्टर कैनेडी ने भी अपने विचार रखे। मौ...