आगरा, अक्टूबर 7 -- रोटरी क्लब कासगंज एवं रोट्रैक्ट क्लब कासगंज सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन शहर के टीकाराम अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। इसमें 48 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। क्लब पदाधिकारियों ने आम स्वस्थ्य लोगों से भी नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान महादान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना एवं असिस्टेंट गवर्नर गोपाल माहेश्वरी तथा रोटरेक्ट मंडल के प्रतिनिधि रजत माहेश्वरी ने किया। मुख्य अतिथि सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे किसी को जीवनदान मिलता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों का आयोजन निरंतर करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष अनूप सिंघल ने ...