नवादा, मई 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड आपातकाल के दौरान राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत सामग्री वितरित करने, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने में सहायता करते हैं। इसके अलावा, वे यातायात नियंत्रण, खोज और बचाव अभियानों में भी मदद करते हैं। एनसीसी और एनएसस कैडेट समेत स्काउट के कार्यकर्ता आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित करने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्काउट गाइड के पूर्व पदाधिकारी राम अकबाल शर्मा ने बताया कि इन्हें प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे आपदा के दौरान घायल लोगों को तत्काल सहायता प्रदान कर सकते हैं। ऐसे कैडेट स्थानीय प्रश...