कानपुर, फरवरी 16 -- कानपुर। राधा-कृष्ण सोसायटी शारदा नगर में चल रही कथा के पांचवें दिन रविवार की कथा में आचार्य योगेश अवस्थी ने कहा कि शिव के बिना शक्ति अधूरी है और शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं। सती और शिव के पावन चरित्र की कथा सुनाई गई। कथा में बताया गया कि बिना बुलाए कभी नहीं जाना चाहिए। जहां मान-सम्मान न हो वहां पर तो बुलाने पर भी नहीं जाना चाहिए। जब व्यक्ति हर स्त्री में दुर्गा का रूप देखेगा तो उसके घर में साक्षात लक्ष्मी का वास होता है क्योंकि वेदों में बताया गया है कि जिस घर में नारियों का सम्मान होता है, उस घर में लक्ष्मी का वास होता है। कथा में यजमान मुन्नू बाजपेई, अवधेश त्रिवेदी गुड़िया, शिवांगी, सुशील शुक्ला, ऋषी आदि हजारों भक्तों ने अमृतमई कथा का श्रवण किया। कथा में 1100 रुद्राक्ष का वितरण किया गया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...