सिद्धार्थ, मार्च 6 -- शोहरतगढ़। सपा की बैठक बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष हरिनारायन यादव की अध्यक्षता में कस्बा स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। इसमें पार्टी की नीतियों व 15 मार्च से हर सेक्टर में पीडीए साइकिल यात्रा निकाले जाने एवं पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। सपा नेता उग्रसेन सिंह ने कहा कि साइकिल यात्रा के माध्यम से सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनता के बीच पहुंचकर भाजपा सरकार के झूठ कारनामों को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने में सभी कार्यकर्ता एकजुटता से आगे बढ़ें। इस दौरान वीरेंद्र तिवारी, रामू यादव,बलराम चौरसिया, अंब्रिश चौधरी, सुदामा, आकाश, अली अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...