अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश में मिशन 2027 की तैयारियों में जुटी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने पूरे प्रदेश में अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने का ऐलान किया है। रविवार को आईटीआई रोड स्थित जुपिटर लॉज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पार्टी प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी हर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारेगी। सम्मेलन में उन्होंने बहुजन, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के मुद्दों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को धार देने के उद्देश्य से आजाद समाज पार्टी ने प्रदेश के हर मंडल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत की है। इसी कड़ी में रविवार को आयोजित सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ...