नई दिल्ली, जून 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आखिरकार 18 वें सीजन में आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब हो ही गई। टीम जश्न में डूबी है। अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंचने पर क्रिकेट के दीवानों ने टीम का जबरदस्त स्वागत किया। मंगल और बुध की दरम्यानी रात को तो आरसीबी के फैंस जगह-जगह जश्न मनाने लगे। सड़क पर। गली में। मोहल्ले में। और तो और, घर के भीतर भी। इस दौरान एक दुखद हादसा हुआ है। कर्नाटक के एक आरसीबी फैंस की जश्न के दौरान रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई। 28 साल के मंजूनाथ इरप्पा कांबर आरसीबी के तगड़े प्रशंसक थे। जब वह 10 साल के थे तब आईपीएल की शुरुआत हुई थी। तब से वह हर सीजन में यही दुआ करते होंगे कि इस बार उनकी पसंदीदा टीम चैंपियन बन जाए। विडंबना देखिए कि 18 वर्ष बाद जब उनका सपना सच हुआ, दुआ कबूल हुई तो उसकी खुशी में उनकी जान चली गई। हार्ट अट...