पटना, सितम्बर 9 -- राज्य में हर साल में 20% स्कूलों का सामाजिक अंकेक्षण होगा। इसकी मदद से विद्यालयों की आधारभूत संरचना, प्रशासनिक, शैक्षणिक कमियों और खामियों का पता लगाया जाएगा, ताकि उन्हें सुधारा जा सके। अगले पांच वर्षों में 100% विद्यालयों में यह पूरा किया जाना है। इसी कड़ी में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) और एनसीईआरटी की संयुक्त पहल मंगलवार से पटना के एक होटल में मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन बीईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े, एनसीईआरटी के प्रो. शरद सिन्हा और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सोशल ऑडिट के नोडल अधिकारी डॉ. उदय कुमार उज्ज्वल ने किया। इस प्रशिक्षण में कुल 80 प्रतिभागी शामिल हैं। एनसीईआरटी की ओर से इस प्रशिक्षण को लेकर मॉड्यूल और टूल्स तैयार किए गए हैं, जिसके आधार पर...