नई दिल्ली, जुलाई 8 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली यूनिट ने अरविंद केजरीवाल की अगुआई में चली आम आदमी पार्टी सरकार पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा का दावा है कि पुरानी सरकार में बड़े पेंशन घोटाले को अंजाम दिया गया, जिससे सरकारी खजाने को सालाना 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया। सत्ताधारी दल का दावा है कि फर्जी लाभार्थियों के जरिए इस घोटाले को अंजाम दिया गया। एक आधिकारिक बयान जारी करके आम आदमी पार्टी ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया और कहा, 'हमने दिल्ली के लोगों को चेताया था कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो वह जनता के लिए लगाए गए सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा और अब वही हो रहा है।' दिल्ली भाजपा के मुखिया वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राजधानी के निवासी चाहते हैं कि रेखा गुप्ता की अगुआई वाली सरकार उच्च स्तरीय जांच करे। यह भी ...