देवघर, फरवरी 9 -- देवघर, प्रतिनिधि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को आइएमए हॉल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई । प्रशिक्षण में उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं हेल्थ एंड वैलनेस शिक्षक को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाना और स्कूलों में बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले बीमारियों एवं उसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मनोज गुप्ता द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत मे...