मुंगेर, सितम्बर 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत बुधवार को समारोहपूर्वक किया गया। रेलवे परिसर सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों ने स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लिया। जमालपुर स्टेशन परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत पूर्व रेलवे डीजल शेड के सीनियर डीएमई केके दास ने की। तथा स्टेशनकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इसके बाद स्टेशन परिसर में साफ सफाई युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। हाथों में झाड़ू व सफाई सामाग्री लेकर अभियान में भिड़ गए। मौके पर सीनियर डीएमई केके दास ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में 100 घंटें श्रमदान करना चाहिए। अगर हो सके तो हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करें। इससे न सिर्फ आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि परिवार, समाज और देश स्वच्छ व स्वस्थ्य रहेगा। उन्होंने कहा कि देश को गुलामी की जंजीर से ब...