नैनीताल, जून 17 -- चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसों की खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा है। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सरकार से मौखिक रूप से पूछा कि आखिर हर वर्ष हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं? इनमें क्या खामियां हैं या इनके लिए लापरवाहियां जिम्मेदार हैं? साथ ही कोर्ट ने सरकार को हेलीकॉप्टर सेवाओं के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने को ठोस नीति बनाने के निर्देश भी दिए हैं।विशेष सावधानी जरूरी हाईकोर्ट ने कहा कि केदार घाटी, उच्च हिमालयी क्षेत्र है। यहां मौसम अचानक बदलता रहता है। ऐसे में एविएशन कंपनियों को पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के मौसम और कोहरे की जानकारी होना अनिवार्य है। कोर्ट ने कहा कि बारिश के बाद ये क्षेत्...