वाराणसी, सितम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरिनेटोलॉजी ऐंड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी (आईएसओपीएआरबी) की सचिव डॉ. रुचि सिन्हा ने कहा कि देश में गर्भावस्था के दौरान मातृ मृत्यु दर अभी भी चिंता का विषय है। कहा कि हाइपरटेंशन के कारण हर साल करीब 76 हजार गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाती है। वहीं पांच लाख शिशुओं की मौत होती है। सोसाइटी की ओर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन पर कैंटोंमेंट स्थित होटल में डॉ. रुचि सिन्हा ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच जरूरी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुलेखा पांडेय ने कहा कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित सम्मेलन सोसाइटी की ओर से होते हैं। इसका मकसद देश में विशेषज्ञों को एक साझा मंच पर लाकर ज्ञान का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना है। डॉ. प्रियदर्शिनी अग्...