मुंगेर, जून 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शनिवार की शाम से रात्रि तक हुई मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली, वहीं शहर की अधिकांशत: वार्डों की सड़कों पर पानी रातभर बहता रहा। सबसे बुरा हाल रेल इंजन कारखाना जमालपुर का रहा। यहां जर्जर शेड वाले शॉपों में रातभर बारिश की बूंदें टकपकती रही। शेड से झर-झर बारिश का पानी शॉपों में प्रवेश कर गया, जिससे रात्रि पाली में रेलकर्मियों को कार्य करने में कई परेशानियों का सामाना करना पड़ा। करीब चार घंटों तक कारखाना में वेल्डिंग कार्य प्रभावित रहा। रेल प्रशासन को मजबूरन कई शॉपों में विद्युत सप्लाई बंद करनी पड़ी। वहीं सुबह में रिमझिम बारिश से भी अधिकांशत: शॉप की फर्श गीली हो गयी। सबसे ज्यादा परेशानी डब्लूआरएस वन, टू, थ्री और फोर में हुआ। वहीं मशीन शॉप, क्रेन शॉप, सीआरएस शॉप, चक्का घर, बीएलसी श...