सुपौल, मई 28 -- तटबंध के भीतर कटहारा कदमपुरा पंचायत के वार्ड एक का हाल 1968 में कोसी नदी के तेज बहाव के कारण बन गया था धार बरसात के मौसम में तीन से चार फीट पानी चढ़ जाता है पुल पर पुल निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में होगी सुविधा किशनपुर। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कटहारा कदमपुरा पंचायत के वार्ड एक के पास नदी में पुल का निर्माण नहीं किया गया है। इसके कारण लोग जान-जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। नदी में पुल नहीं रहने से दो हजार की आबादी के समक्ष आवागमन की समस्या गंभीर बनी हुई है। ग्रामीण हर साल श्रमदान कर नदी पर चचरी पुल बनाते हैं। बरसात के महीने में पानी बढ़ने के कारण चचरी पुल पर भी तीन से चार फीट पानी चढ़ जाता है। इसके कारण लोगों को जान हथेली पर रखकर आवागमन करना पड़ता है। सुखाड़ के समय लोग घुटने भर पानी में चलकर चचरी तक पहुंचते हैं। ग्र...