बदायूं, अगस्त 26 -- उघैती। जहां कलियुग के इस दौर में दूसरों की मदद करने के नाम पर लोगों के हाथ थम जाते हैं, वहीं यहां के मंदिर पर रहने वाले संत की भावना लोगों को बदलने के लिए प्रेरित कर रही है। संत हर साल एक गरीब की बेटी की शादी का जिम्मा खुद निभा रहे हैं, जिसमें सामुदायिक सहभागिता होने के वजह से लोगों में उत्साह एवं उमंग भी जागृत हो रही है। गांव दारानगर-नागर पुखरा के खेतिहर इलाके में जाहरवीर मंदिर पर राजेंद्र सिंह महंत है। करीब 10 साल पहले उन्होंने मंदिर पर पूजा अर्चना शुरू की और साथ में अनूठी पहल का संकल्प ले लिया। प्रतिवर्ष मंदिर परिसर में एक गरीब कन्या का विवाह करने की उन्होंने ठान ली है। उसके बाद से उनका संकल्प प्रति वर्ष पूरा हो रहा है। हर साल मंदिर परिसर से धूमधाम के साथ एक बेटी की विदाई हो रही है। जिसका क्रम इस साल भी जारी रहा। दा...