बरेली, जून 2 -- न्यूमेरिक - 05 साल में वार्डों में विकास के लिए नासूर बना गोबर, लगा दाग -16 किमी लंबे नाले में जगह-जगह कूड़े का ढेर फोटो समाचार-कूड़े कचरे से पटे नाले बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। वार्डों के नाले-नालियों में गोबर बहाया जा रहा है तो कहीं कूड़ा फेंका जा रहा है। बारिश में अधिकांश मोहल्ले लबालब भर जाते हैं। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलभराव से निपटने को दिशा-निर्देश दिए तो नगर निगम के निर्माण और स्वास्थ्य विभाग ने ठेका और आउटसोर्स पर नालों की सफाई शुरू की। हर साल नालों की सफाई पर करोड़ों खर्च किए जाते हैं। इस बार भी 5 करोड़ का एस्टीमेट बनाया है। ठेकेदारों की मनमानी कम नहीं हो रही है। तलीझाड़ सफाई से कूड़ा वहीं छोड़ दिया जा रहा है। नाले कूड़े से पटे पड़े हैं। शहर के प्रमुख नाले कई इलाकों से होकर गुजरते हैं। 16 किमी लंबे न...