बहराइच, अक्टूबर 27 -- बहराइच, संवाददाता। जिले का मौसम पूरी तरह बदल गया है। इसका असर सरकारी व निजी अस्पतालों में अभी से दिखने लगा है। ओपीडी में आने वाले हर सातवें बच्चे में निमोनिया के लक्षण मिल रहे हैं। साथ ही बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। वहीं दीपावली के बाद डायबिटीज मरीजों की भी समस्याएं बढ़ी हैं। मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों में होने वाली बीमारी सर्दी, जुकाम, बुखार और निमोनिया की परेशानी बढ़ने लगी है। ऐसे में उन्हें बेहतर बचाव की जरूरत है। सोमवार को बाल रोग विभाग की ओपीडी में लगभग 200 से अधिक बाल रोगी अस्पताल पहुंचे। इसमें निमोनिया, सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक रही। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अरविन्द शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में निमोनिया का असर बच्चों में अधिक देखा जा रहा है। अधिकांश बच्च...