देहरादून, जून 19 -- देहरादून। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने छह बड़े कदम उठाए हैं। गुरूवार को मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने सभी विभागों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूह ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता एवं आजीविका संवर्धन के लिए विभिन्न गतिविधियों से जुड़े हैं। महिला समूह खाद्य प्रसंस्करण, कैंटीन संचालन आदि सेक्टर में काम कर रही हैं। महिलाएं खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता मानकों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही हैं। लिहाजा सरकारी स्तर पर होने वाले आयोजनों में इन समूहों के प्राथमिकता दी जाए। महिलाओं को प्राथमिकता: 1. जिले में आने वाले विशिष्ट अतिथियों, महानुभावों के स्वागत, कार्यक्र...