हाथरस, नवम्बर 25 -- माध्यमिक शिक्षक परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चौबीस घंटे रखा जायेगा। 18 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए जा चुके है। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद छात्र छात्राएं अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए है। आगामी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के करीब 43 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। जल्द ही बोर्ड के स्तर से आनलाइन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाना है। बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा से पूर्व जब प...