गिरडीह, जून 23 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड का मुख्य मार्ग जमुआ-खोरीमहुआ 21 किलोमीटर सड़क पर लोग हादसों का सफर करते हैं। ऐसा नहीं कि रोड जर्जर है ऐसा भी नहीं कि रोड में तीखे मोड़ हैं। उक्त रोड सपाट भी है और ज्यादा घुमावदार भी नहीं है। बावजूद दुर्घटनाओं की बाढ़ समझ से परे है। जनवरी से हर माह तीन से चार लोगों की मौत सड़क हादसे में हो रही है। हालिया घटनाओं पर गौर करें तो अप्रैल में नरेश यादव की मौत सड़क हादसे में इसी रोड पर हुई। 6 मई को रेम्बा के युवक नीतीश राणा की मौत हीरोडीह में सड़क दुर्घटना में हुई। 20 मई को हीरोडीह के संजीवन साव के पुत्र सोनू साव सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। 10 जून को रविन्द्र पांडेय के पुत्र राजेश पांडेय का भी हीरोडीह में सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई। 12जून को खोरीमहुआ के पास एक महिला की भी मौत सड़क हादसे में...