गया, जून 12 -- हर सप्ताह सरकारी अस्पतालों की होगी औचक जांच प्रभारी मंत्री ने गया जी कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को दिया निर्देश पेजयल की समस्या सात दिनों में दूर करने का आदेश जनप्रतिनिधियों के उठाए गए मुद्दों का होगा समाधान - समीक्षा गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी के प्रभारी मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने सरकारी अस्पतालों में हर सप्ताह औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया है। अस्पतालों में बिचौलियों के पहुंचने और अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। गुरुवार को गया जी कलेक्ट्रेट में जिला प्रभारी सह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक कर रहे थे। उन्होंने भीषण गर्मी में पेयजल समस्या की जानकारी मिलने पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी, ...