संभल, अगस्त 21 -- परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के अधिगम स्तर को ट्रैक करने और उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन के तहत निपुण एप को अपग्रेड किया गया है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, अब हर शिक्षक को हर सप्ताह अपनी कक्षा के कम से कम पांच छात्रों का मूल्यांकन एप के माध्यम से करना अनिवार्य होगा। इस प्रणाली के लागू होने से शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों को बच्चों की प्रगति की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता का विश्लेषण और सुधार संभव हो सकेगा। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए विषयवार प्रश्न बैंक तैयार किया गया है, जिसमें बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता जांचने के लिए रैंडम आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। शिक्षक एप के माध्यम से 25 सप्ताह की पूर्व निर्धार...