भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार सरकार के सात निश्चय 3 के अंतर्गत 'सबका सम्मान-जीवन आसान' (इज ऑफ लिविंग) लक्ष्य को धरातल पर उतारने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे। यह व्यवस्था आगामी 19 जनवरी से प्रभावी होगी। इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति दिलाना है। नए निर्देशों के तहत ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल से लेकर जिला और प्रमंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारियों को निर्धारित दिनों में अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद रहना होगा। यदि कोई पदाधिकारी अपरिहा...