सोनभद्र, जून 17 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा - 2025 का शुभारंभ हुआ। एनसीएल की सभी परियोजनाओं, इकाइयों एवं मुख्यालय में 30 जून तक व्यापक रूप से मनाया जाएगा । एनसीएल मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बी. साईराम,ने सभी को स्वच्छता की भावना को आत्मसात करते हुए नियमित श्रमदान, साफ-सफाई बनाए रखने, दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने तथा हर सप्ताह दो घंटे स्वैच्छिक श्रमदान करने का संकल्प दिलवाया।स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के दौरान एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं एवं इकाइयों में व्यापक रूप से विविध रचनात्मक और सहभागी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में स्वच्छता जागरूकता रैलियों से लेकर नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, वृक्षारोपण, वालपेंटिंग, ए...