प्रयागराज, अगस्त 1 -- रेलवे की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। मुख्यालय और मंडल के कर्मचारियों ने हर सप्ताह दो घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की शपथ ली। प्रयागराज मंडल के एडीआरएम संजय सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ हुआ। अपील की कि 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान को प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को आत्मसात करना है। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी समेत मंडल के सभी स्टेशनों पर कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली। इसी तरह केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ हुआ। शुक्रवार को मुख्य विद्युत इंजीनियर कोर संजय सिंह ...