नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिन का प्रायश्चित उपवास किया। शुक्रवार को उन्होंने पानी पीकर 24 घंटे का उपवास और मौन व्रत तोड़ा। इसी दौरान जन सुराज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए हर सप्ताह एक दिन का उपवास रखेंगे। मनोज भारती ने कहा कि प्रशांत जी का एक दिन का मौन उपवास समाप्त हुआ। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को खासकर पदाधिकारियों को आत्ममंथन करने की जरूरत है। जन सुराज एक अभियान के रूप में आगे बढ़ता रहेगा। लेकिन हम सब कहीं न कहीं जन सुराजी बनने में चूक गए। आत्मबल, चरित्र इमानदारी और निष्ठा को अपनाने में चूक गए। बिहार के लोग हमारे साथ हैं पर उनतक अपनी बात नहीं पहुंचा पाए। आज बिहार में कोई विपक्ष नहीं रहा। यह मौका है कि हम सब बि...