नई दिल्ली, मई 14 -- Eicher motors share price: कॉमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 27 प्रतिशत बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 1,070 करोड़ रुपये रहा था। आयशर मोटर्स ने बताया कि तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 5,241 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले की इसी तिमाही में 4,256 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़कर 4,734 करोड़ रुपये रहा। राजस्व भी बढ़कर 18,870 करोड़ रुपये हो गया।डिविडेंड का ऐलान आयशर मोटर्स के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 70 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी...