नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Gillette India share price: जिलेट इंडिया के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। आज यह शेयर 18% तक चढ़कर 8790.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने आज अपने Q3 नतीजों की घोषणा की है। इसके बाद जिलेट इंडिया के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। इसके अलावा, शेयरों में तेजी के पीछे एक और वजह है। बता दें कि हाल ही में जिलेट इंडिया ने पहले प्रति शेयर Rs.65 के डिविडेंड की घोषणा की थी। जिलेट इंडिया डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी, 2025 है।दिसंबर तिमाही के नतीजे जिलेट इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में Rs.125.97 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में Rs.103.95 करोड़ से 21% अधिक है। Q3FY25 में परिचा...