नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Tata communications result: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी- टाटा कम्युनिकेशंस ने जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में बंपर उछाल आया है। बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में 115 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी का प्रॉफिट Rs.761 करोड़ था जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह Rs.354.57 करोड़ था। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुख्य परिचालन से राजस्व भी 6 प्रतिशत बढ़कर Rs.5990 करोड़ हो गया, एक साल पहले इसी तिमाही में यह Rs.5645 करोड़ था।डिविडेंड का किया ऐलान वित्त वर्ष 2025 के लिए टाटा कम्युनिकेशंस ने 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया। डिविडेंड भुगतान के लिए कोई रिकॉर्ड तिथि तय नहीं की गई है लेकिन कंपनी ने कहा कि आगामी वार्ष...