नई दिल्ली, मई 7 -- MRF Q4 results: टायर बनाने वाली कंपनी MRF लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4.8% चढ़कर 141505 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 134964.40 रुपये था। यानी आज एक ही में इस शेयर में 6,540 रुपये से अधिक की तेजी दर्ज की गई। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के शानदार नतीजे और अब का सबसे अधिक डिविडेंड देने का ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने आज अपने मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 229 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की है। 10 रुपये के फेस वैल्यू पर डिविडेंड 2290% होगा।क्या है डिटेल एमआरएफ लिमिटेड ने बुधवार को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए अपने समेकित शुद्ध लाभ में साल-दर-साल (YoY) 32.99 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। समीक्षाधीन तीन मही...