नई दिल्ली, मई 29 -- Bajaj Auto Q4 Results: बजाज ऑटो ने आज गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च तिमाही में बजाज ऑटो के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 10% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 10% बढ़कर 2,011 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल इसी तिमाही में 1,802 करोड़ रुपये था। 210 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 210 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कि अगर शेयरधारकों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है तो इसे 8 अगस्त 2025 को या उसके आसपास जमा किया जाएगा। बता दें कि आज गुरुवार को कंपनी के शेयर मामूली तेजी के साथ 8,899 रुपये पर आ गए थे। यह भी पढ़ें- पावर कंपनी के IPO पर दांव लगान...