नई दिल्ली, मई 14 -- Stock Dividend: हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर (Honeywell Automation India Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 2% से अधिक चढ़कर 36590 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए भारी भरकम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड मेंबर ने आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, प्रति इक्विटी शेयर Rs.105 (अंकित मूल्य का 1,050%) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है।हनीवेल ऑटोमेशन ने बीते मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे का ऐलान किया था।क्या है डिटेल मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 17.2% बढ़कर Rs.1,114.5 करोड़ हो गया, जो इसके स्वचालन और सॉफ़्टवेयर समाधानों की मजबूत मांग से प्रेरित था...