नई दिल्ली, मई 21 -- IndiGo q4 result: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत उछलकर 3,068 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,894.8 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि यह उसका चौथी तिमाही का अब तक का सर्वाधिक मुनाफा है।डिविडेंड का ऐलान इसके साथ ही इंडिगो के निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इंडिगो के यात्रियों की संख्या 19.6 प्रतिशत बढ़कर 3.19 करोड़ हो गई। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 23,097.5 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में ...