नई दिल्ली, मई 13 -- टू-व्हीलर की चर्चित कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में बंपर उछाल आया है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इस खबर के बीच हीरो मोटोकॉर्प के शेयर की खरीदारी देखी गई। सप्ताह के दूसरे दिन शेयर करीब 2 फीसदी चढ़ गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1.81% बढ़कर 4062.90 रुपये पर थी। इस दौरान निवेशकों में दांव लगाने की होड़ थी।कैसे रहे तिमाही नतीजे वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 943 करोड़ रुपये रहा था। हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय सालाना आधार पर 9,794 करो...