नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये रहा। अगर प्रति शेयर के हिसाब से देखें तो रिलायंस का मुनाफा 14.34 रुपये का रहा। इससे एक साल पहले की समान अवधि में रिलायंस का मुनाफा 18,951 करोड़ रुपये यानी 14 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का परिचालन राजस्व तिमाही में बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि जनवरी-मार्च 2024 में यह 2.4 लाख करोड़ रुपये था।डिविडेंड का ऐलान रिलायंस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसका मतलब ये हुआ कि रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 5.50 रुपये मिलेंगे। डिविडेंड के अलावा रिलायंस के बोर्ड ने एक य...