नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी) की शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी (ICICI Prudential AMC) के शेयर शुक्रवार को BSE में 20 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 2606.20 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 2600 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 2165 रुपये था। यानी, लिस्टिंग के साथ ही कंपनी ने पहले ही दिन निवेशकों को हर शेयर पर 441.20 रुपये का फायदा कर दिया है। लिस्टिंग के बाद और उछल गए कंपनी के शेयरशानदार लिस्टिंग के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी (ICICI Prudential AMC) के शेयरों में और तेजी देखने को मिली है। आईसीआईसीआई प्रूडें...