नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- FMCG कंपनी एपिस इंडिया लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मल्टीबैगर कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। एपिस इंडिया 24:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर शेयर पर 24 बोनस शेयर बांटेगी। एपिस इंडिया ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 फिक्स की है। एपिस इंडिया लिमिटेड शहद, जैम, अचार, सेरेल्स, सोया चंक, खजूर और बेकरी प्रॉडक्ट्स के बिजनेस में है। कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 4100 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। 4163% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयरएपिस इंडिया लिमिटेड (Apis India) के शेयर पिछले 3 साल में 4163 पर्सेंट उछल गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 2 दिसंबर 2022 को 25.75 रुपये पर थे। एपिस इंडिया के शेयर 18 नवंबर 2025 को BSE में 1097.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 सा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.