नई दिल्ली, मई 5 -- Indian hotels share price: टाटा ग्रुप की कंपनी- इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 25 प्रतिशत बढ़कर 522.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसका मुनाफा 417.8 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 27.3 प्रतिशत बढ़कर 2,425 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1,905.3 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में एबिटा 29.8 प्रतिशत बढ़कर 856.6 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 659.7 करोड़ रुपये थी, जबकि मार्जिन 35.3 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 34.6 प्रतिशत था।डिविडेंड का ऐलान तिमाही नतीजे के बाद इंडियन होटल्स कंपनी के बोर्ड ने 2.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घ...