नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिकाना हक वाली कंपनी स्वराज इंजन्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को इंट्राडे में 12% चढ़कर 4478.60 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 4191.10 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च 2024 तिमाही के नतीजों के बाद आई है। स्वराज इंजन्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 1045 पर्सेंट (प्रत्येक शेयर पर 104.50 रुपये) का डिविडेंड रिकमंड किया है। कंपनी को हुआ है 45 करोड़ रुपये का मुनाफाट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर स्वराज इंजन्स का नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 29 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में 45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 35 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही मे...