मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता आशा कार्यकर्ताओं को हर शनिवार बताना होगा कि उन्होंने कितनी गर्भवतियों को अस्पताल पहुंचाया। सीएस डॉ अजय कुमार ने इसका निर्देश जारी किया है। रिपोर्ट के लिए विभाग की तरफ से एक फार्मेट भी जारी किया गया है। इसके अलावा आशा ने जिन गर्भवतियों को अस्पताल पहुंचाया, उसकी रिपोर्ट गूगल सीट पर ऑनलाइन भी भरी जाएगी। सभी प्रखंड के बीसीएम को जिम्मेदारी दी गई है कि वह हर शनिवार गर्भवतियों की रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड हुई या नहीं इसकी पुष्टि करे। आशा को जो फार्मेट दिया गया है कि उसमें जिन गर्भवतियों को रेफर किया गया, उनका पूरा पता और मोबाइल नंबर भी भरना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...