नई दिल्ली, मई 28 -- घर की साफ-सफाई लगभग हर दूसरी महिला के लिए मुश्किल होती है। इसके काफी सारा समय लगता है और हर दिन घर के कोने-कोने की सफाई करना आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लगभग नामुमकिन है। ऐसे में सफाई के एक्सपर्ट बताते हैं कि हर शनिवार को इन कामों को कर लेने से वीकेंड के दिन आपका घर साफ-सुथरा दिखेगा और संडे का दिन क्लीनिंग के काम में नहीं बीतेगा।बेडशीट्स और कवर वगैरह हर शनिवार को अपनी बेडशीट्स, पिलो कवर, टेबल कवर वगैरह को जरूर साफ कर देना चाहिए। जैसे ही आप बेडशीट्स चेंज करते हैं वैसे ही रूम में एक फ्रेशनेस दिखने लगती है। साथ ही हाइजीन के नजरिए से भी हर हफ्ते बेडशीट्स वगैरह क्लीन हो जाना अच्छा होता है। क्योंकि पसीना, धूल-मिट्टी, गंदगी बेडशीट्स में होती है। इसके साथ ही डोरमैट वगैरह को भी हर हफ्ते क्लीन कर लेने से घर साफ-सुथरा बना रहता है...