मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- जुमे की नमाज अदा करने के दौरान तहसील इमाम कारी अब्दुल मुईद ने लोगों से अपील की कि सभी लोग एसआईआर को लेकर बिल्कुल लापरवाही ना बरतें। सभी अपनी जिम्मेदारी समझे और बीएलओ का पूरा सहयोग करें। मस्जिद रफीक उल उलूम नागलिया रोड में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कराने के दौरान कारी अब्दुल मुईद ने कहा कि एसआईआर को लेकर किसी भ्रम में ना रहे। अल्लाह पर भरोसा रखते हुए बीएलओ को पूरा सहयोग दें और अपने वोट अवश्य बनवाएं। इस दौरान उन्होंने सभी को अच्छाई के रास्ते पर चलने की हिदायत दी। उधर जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। मस्जिदों के निकट पुलिस बल तैनात किया गया, और पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर निगाह बनाए रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...