झांसी, नवम्बर 19 -- रेलवे की व्यवस्थाओं और यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक अनिरूद्ध कुमार ललितपुर-धौर्रा-जाखलौन रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि हर व्यवस्था को बेहतर बनाएं ताकि यात्रियों को मिले सुविधा मिल सके। उन्होंने टावर वैगन के माध्यम से ललितपुर से धौर्रा स्टेशन के मध्य फुट प्लेट निरीक्षण करते हुए तीसरी लाइन के निर्माण कार्य तथा मार्ग में आने वाले इंस्टालेशन, ओएचई वायरिंग, सिग्नलिंग आदि को देखा और रेलखंड की संरक्षा, परिचालन एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस दौरान ट्रैक की राइडिंग क्वालिटी, सिग्नल संस्थापन, जॉइंट्स, पॉइंट्स, पर संरक्षा व्यवस्था एवं स्टेशन परिसरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। टावर वैगन से निरीक्षण करते हुए श्री कुमार धौर्रा स्टेशन पहुचे तथा धौर्रा...