रांची, नवम्बर 22 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के डोरंडा औक करकरी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां दोनों पंचायत के ग्रामीणों ने 503 आवेदन दिए इसमें 282 का तत्काल निष्पादन किया गया। इस दौरान पंचायत भवन में प्रखंड और अंचल से संबंधित सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए। बीडीओ राहुल उरांव ने कहा कि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले यही कार्यक्रम का उद्देश्य है। इधर, मनरेगा के तहत प्राप्त आवेदन पर इच्छुक मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया मौके पर बीपीओ संजय तिर्की, डॉ राकेश रंजन, मुखिया महावीर उरांव, सरिता एक्का, पंचायत समिति सदस्य मकबूल अंसारी, परमानंद कुमार, करमू कंदीर, महादेव लकड़ा, सहायक अभियंता पुरुषोत्तम भाई पटेल, कनीय अभियंता अभय आशीष कोया, सुरेश लिंडा, आलम अंसारी,...