जामताड़ा, जून 5 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार ने गुरुवार को पर्वत विहार के समीप वनस्पति उद्यान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया। उन्होने कहा कि सृष्टि व पर्यावरण की रक्षा के हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कहा कि विकास की रफ्तार में पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। इस कारण सड़क के किनारे अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। ताकि राहगीर को छाया भी मिल सकें और पर्यावरण की भी रक्षा हो सके। इधर जेबीसी जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा ईको क्लब विद्यालय में बड़ें पैमाने पर पौधरोपण किया गया। विद्यालय की शिक्षिका झूमा गोराई, रिया दे,सावित्री पटेल और छात्र विष्णु पण्डित ने घर से क्रमशः पीपल,बरगद,अमरूद,महोगनी का पौधा विद्यालय को भेंट किया ।सर्वप्रथम हाल ही में द...