हरिद्वार, जुलाई 4 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है, इसलिए हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे। उन्होंने यह बात उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश के तहत चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत बैठक में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु असंतुलन की चुनौतियों के बीच पौधरोपण आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि केवल पौधा लगाना पर्याप्त नहीं, उसकी देखरेख और संरक्षण भी उतना ही जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...