मैनपुरी, अगस्त 24 -- ब्राह्मण समाज सेवा समिति के बैनरतले वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। रविवार को ग्राम रानीपुर में पौधारोपण व गोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है l वृक्षों से हमें जीवन दायनी ऑक्सीजन प्राप्त होती है l हर व्यक्ति को आपने जीवन मे कम से कम 5 पौधे अवश्य लगाने चाहिए। समिति पदाधिकारियों ने गांव के मंदिर परिसर में पौधे रोपित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश चंद्र दुबे ने की। इस मौके पर पंकज चतुर्वेदी, श्रीदयाल त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी, वीरेंद्र पांडेय, गोविंद पांडेय, रविंद्र दुबे, अमर मिश्रा, सुरेंद्र दुबे, रतन शुक्ला, राधेश्याम, श्याम सुंदर, सचिन तिवारी, राधामोहन दुबे, राजेंद्र तिवारी, संतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...