रुडकी, सितम्बर 13 -- आईआईटी में कर्मचारी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से शनिवार को वार्षिक सातवीं खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। आगामी पंद्रह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बारह खेलों में अलग अलग विभागों के कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन फुटबॉल मैच से हुआ। आईआईटी रुड़की स्थित फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित 15 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थान के खेल अधिकारी आलोक पांडेय ने कहा कि जल्द ही इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट का आयोजन होने जा रहा है और यह प्रतियोगिताएं उसका अभ्यास है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार सिंधु ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी रुचि के अनुसार खेल में भागीदारी करनी चाहिए। कहा कि विश्वास है कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ ही इस प्रतियोगिता में भागीद...